https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शासकीय बालक स्कूल में मेगा पालक-शिक्षक संगम का सफल आयोजन

नारायणपुर । शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में एक महत्वपूर्ण संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक संगम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुदीप झा (स्रूष्ठष्ट अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि अजय प्रसाद रंघाटी और प्राचार्य मनोज बागड़े उपस्थित रहे। इस संगम में संकुल के शिक्षकगणों और पालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।संगम के दौरान 11 महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं संर्वागिण विकास के लिए विद्यालय एवं पालकों की मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों की संपूर्ण गतिविधियों को अवगत कराने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में पालक-शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया है। जिले में शिक्षा सतर््2024-25 में पालक शिक्षक की बैठक तीन बार आयोजित किया जाएगा। प्रथम बैठक पालक – शिक्षक मेगा बैठक संकुल स्तर पर 6 अगस्त को आयोजित हुआ, द्वितीय बैठक विद्यालय स्तर पर तिमाही परीक्षा के बाद 10 दिवस के भीतर तथा तृतीय बैठक छरूमाही परीक्षा के बाद 10 दिवस के भीतर आयोजित की जाएगी। मुख्य अतिथि सुदीप झा ने अपने उद्बोधन में आह्वान किया कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चों के सपनों को पंख लगाएँ, उनकी प्रतिभा को निखारें और उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करें। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा सहयोग है, जो न केवल बच्चों के जीवन में, बल्कि पूरे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने शिक्षकों और पालकों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सुदीप ने आगे कहा कि विद्यालय में आयोजित की जाने वाली पालक शिक्षक बैठक का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पालकों की बिच बेहतर संबंध स्थापित करना बच्चों की संपूर्ण गतिविधियों से पालको को अवगत कराना है, जिससे बच्चों को सतत प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके। शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्रॉप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना साथ ही बच्चों की काउंसलिंग करते हुये उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त कराना है। प्राचार्य मनोज बागड़े ने इस संगम को सफल बनाने में सभी के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने ने इस अवसर पर पालकों से सीधा संवाद किया, उनकी चिंताओं और आकांक्षाओं को समझने का प्रयास किया। पालकों ने खुलकर अपने विचार रखे और बताया कि उनकी सबसे बड़ी कामना अपने बच्चों का लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने शिक्षकों और स्कूल से सहयोग की अपेक्षा की ताकि उनके बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकें। इस संवाद ने शिक्षकों और पालकों के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु का निर्माण किया, जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ। इस विशेष अवसर पर संकुल के होनहार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विविध विषयों पर आधारित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया। कंप्यूटर, चंद्रयान, गणित, जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र और भौतिक शास्त्र जैसे क्षेत्रों में उनके द्वारा बनाए गए मॉडल्स ने सभी को अचंभित कर दिया। इन मॉडल्स में विद्यार्थियों की गहन विषयगत समझ, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की झलक मिली। अभिभावकों ने अपने बच्चों की इस अद्भुत प्रतिभा को देखकर गर्व और प्रसन्नता व्यक्त की।व्याख्याता संगीता देवांगन ने कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन किया। उनकी प्रभावी वाणी और प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी सफल बनाया।अंत में व्याख्याता श्वेता तिवारी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया, विशेषकर अभिभावकों को जिन्होंने बारिश की परवाह किए बिना कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी बैठकों में भी अभिभावकों का उत्साह इसी तरह बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button