छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के १६ चेक पोस्ट व उड़नदस्ता शुरू किया गया है सभी जांच चौकिया में करोड़ो का गोल माल
जसीम कूरैशी
छूरिया। चिचोला नेशनल हाईवे छत्तीसगढ़ के कुबेर कहे जाने वाले परिवहन चेक पोस्ट पाटेकोहरा में बताया जाता है नरेन्द्र साहू व संतोष राठौर के टीम द्वारा कई करोडो का गोलमाल कर जमकर बैठ गये है इनके ऊपर के अधिकारी भी भूल गए है बैरियल में हर छै महिनें के लिए पदस्थ किया जाता है ।लेकिन नरेन्द्र साहू व संतोष राठौर का बपौती बैरियल है इस तरह जमकर बैठा दिया गया है क्या यही दोनो निरीक्षक परिवहन विभाग के खानापूर्ति के लिए सक्षम है।पहली बार इन दोनों को इस तरह बैठा कर रखा है मानो परिवहन विभाग के दोनों हाथ इनके ऊपर मेहरबान है।क्या ये दोनों निरीक्षकों के उपर परिवहन विभाग का संरक्षण है करोडो रुपये का लेनदेन करते होंगे तभी यहां पर बैठाकर रखा गया है।जब से परिवहन चेक पोस्ट खुला है तब से आज तक कोई भी निरीक्षक को इतने-इतने दिन रहने का मौका नही मिला है।क्या परिवहन विभाग के अधिकारियों का वरदहस हासिल तो नही है।आये दिनों नेशनल हाईवे मे जाम आयें दिन ट्रक ड्राइवरों से लाठैत द्वारा मारपीट व बदसुलूकी जैसे ये डंडा धारी ख़ुद परिवहन अधिकारी है पुर्व में भी एक ट्रक ड्राइवर को लाठैतो द्वारा डांडा मारकर हाथ फेक्चर कर दिया गया था जिंसके कारण पुरा नेशनल हाईवे १घनटे जाम रहा ये लाठैतो को भी वरदान प्राप्त है बरसों से जामे निरीक्षकों का संरक्षण है चूंकि अंतरराज्यीय चेक पोस्ट होने के कारण एंट्री के नाम पर भी बंदर बांट होता है इसी कारण यहां नाये व पुराने दलाल भी सक्रिय रहेते है कुछेक नये व पुराने दलाल सुत्र तो यहां भी बताते हैं कूछ लोग बकायदा गाड़ीयों का नम्बर दे देते हैं और वह आसानी से पार हो जाता है कुछेक लोग तो रात्रि के अंधेरे में भी नज़र आतें हैं वहीं आवागमन के रस्ते भी देखते ही बनती है पाटेकोहरा के अन्दर जानें वालें मार्ग पर चलना भी दुभर हो गया है जानलेवा गड्ढो पर पानी का भारी भराव भारी वहान व रहगिरो को चलने मे भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है