https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
Uncategorized

झोड़ियाबाडम पूल में पीमजीएसवाय विभाग बरत रहा लापरवाही

दंतेवाड़ा । केंद्रीय विद्यालय चितालंका से झोडियाबाडम पंचायत पहुंच सड़क मार्ग के बीच में पड़ने वाली एक बड़ी से पक्की पूल स्थित है। इस पुल की सेफ्टी रेलिंग दोनो तरफ से कई महीनों से टूटी पड़ी है जिससे पूल पर कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। गांव की सरपंच नमीता पोडियम ने बताया कि मार्च अप्रैल में ही प्रधानमंत्री विभाग ने पूल में रेलिंग लगाने तथा पुल के नीचे की तरफ मिट्टी के कटाव रोकने के लिए अप्रोच वॉल निर्माण का टेंडर किया था। ठेकेदार एवम विभाग के एसडीओ की लापरवाही एवम लेट लतीफी के कारण मानसून पहुंचने के बाद भी कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है। बारिश में जानवर अक्सर पूल पर आकर बैठते हैं ऐसे में दुर्घटना होने एवम जानवरों के नीचे गिरने का संभावना हमेशा बनी रहती है। कभी अंधेरे में रात के वक्त आते जाते कोई दुपहिया एवम चार पहिया वाहन भी पूल में रेलिंग नहीं होने से हादसे का शिकार हो सकती है। लिहाजा ठेकेदार एवम एसडीओ को बारंबार पूल में रेलिंग जल्द लगाने की गुहार पंचायत के लोग कर चुके हैं मगर न ही ठेकेदार के कान में जूं रेंग रहा न ही पीमजीसवाय के अधिकारी ही इस और कोई ध्यान दे रहे हैं। जिसके चलते गांव के ग्रामीणों में भारी रोष है। मानसून पूर्व ही इस कार्य को पूर्ण करना था। झोड़ियांबाड़म के ग्रामीणों ने शीघ्र ही पूल में रेलिंग कार्य शुरू नहीं करने पर तथा नीचे साइड बने आधे अधूरे अप्रोच वॉल कार्य अतिशीघ्र चालू नहीं किए जाने पर इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से लेकर राजधानी तक उच्च स्तर तक इसकी शिकायत करने की चेतावनी विभाग एवम ठेकेदार को दी है।

Related Articles

Back to top button