धमाका ऑफर में बेरोजगारों को चूना लगा कंपनी फरार
भिलाई। धमाका ऑफर के नाम पर अजीब तरह की ठगी का मामला सामने आया है जिसमें अनेक बेरोजगारों युवक-युवतियों को लाखों का चूना लगा कंपनी फरार हो गयी और बेरोजगार बच्चे हाथ मलते रह गए हैं। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें। ठगी की शिकार कु. शीतल श्याम बाग ने बताया कि आरबीपी ग्रुप के नाम से एक कंपनी सूर्या ट्रेज़र मॉल के टॉप फ्लोर पर खोलकर धमाका ऑफर का खेल शुरू किया गया था। जिसकी मुखिया एक युवती थी। उसने ऑफिस में कुछ सहायक बिठा रखे थे जो बेरोजगार युवाओं को ऑफर की जानकारी दे रहे थे। यह ऑफर केवल 10 दिनों के लिए था और रेफरल इनकम एक हजार रुपये प्रतिदिन का झांसा दिया गया। कंपनी की ओर से बेरोजगारों से ढाई हजार रुपये पंजीयन के लिए जा रहे थे। पंजीयन के बाद एक फाइल दी गयी। यह स्टूडेंट के प्रोजेक्ट फाइल की तरह थी जिसमें 25 पेज थे। जिनमें कैंसर से लेकर बवासीर एवं अन्य तरह की बीमारियों के लक्षण, इलाज, सावधानियां एवं बचाव के उपाय, परहेज आदि डिटेल में लिखा था। बेरोजगारों को इसी को लिखकर सप्ताह के भीतर देना था, जिसके बदले उन्हें एक से लेकर डेढ़ हजार रुपये मिलते। आरबीपी ग्रुप की तथाकथित युवती ने बताया था कि यह मेडिकल स्टूडेंट्स की फाइल है जिसे वे लिख नहीं पाए हैं इन्हें ही लिखकर देना है। बेरोजागरों ने कहा कि देखकर लिखना आसान काम है बदले में उन्हें हजार- डेढ़ हजार की इनकम हो जाएगी। वे झांसे में आ गये और ढाई हजार रूपये देकर रजिस्ट्रेशन करा फाइल ले लिए। निर्धारित समय में फाइल की नक़ल लिख जब वे जमा करने पहुंचे तो कम्पनी फरार हो चुकी थी। बहुत पता करने भी कुछ पता न चला। कंपनी के युवती ने जो पता दिया था उसपर जाकर पता करने पर जानकारी मिली कि वह किराया पर थी और जा चुकी है। इस मामले में महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली सुश्री रेनू बाग ने कहा है कि वे इस मामले को लेकर ऊपर तक जाएंगी और ठगे गए बेरोजगारों के साथ न्याय और हक़ के लिए आवाज उठाएंगी।