https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गरियाबंद जिले में रेत चोरों का जलवा, खनिज विभाग केवल सरकारी डीजल जलाने तक सीमित

राजिम । रेत चोरों की गढ़ गरियाबंद जिले में रेत चोरों की तगड़ा सेटिंग सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक बड़े नेता की आशिर्वाद प्राप्त होना बताया जा रहा है जिसके चलते इन रेत चोरों की हौसला बुलंद हैं जो तेजी से अपना पैर पसार रहे हैं और मलाई खा रहे हैं गरियाबंद जिले में बहुत लंबे समय से समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होते आ रहे हैं पर खनिज विभाग सिर्फ सरकारी डीजल जलाने में लगे हैं हर महीने सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का नुक़सान हो रहे हैं पर इसकी चिंता किसे है सभी को अपने जेबों की पड़ी है आपको बता दें कि फिगेंश्वर विकास खंड में चौबे बांधा, पितईबंद, रावड, परसदा जोशी ,हाथखोज में एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर बिना किसी सुकृति के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पत्तीदारी से कर रहे हैं अवैध रेत खनन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बड़े नेताओं के आशिर्वाद इन सभी चोरों को प्राप्त है जिसके कारण बेखौफ होकर लगातार खनिज संपदा का दोहन करने में लगे हैं बताते हैं कि अभी इन चोरों की अच्छी खासी कमाई हो रही है आखिर संविधान में हम सभी के लिए एक कानून है तो आम जनता के लिए और प्रभावशाली लोगों के लिए अलग अलग क्यों आम जनता अपने घर बनाने नदी से रेत ले जाते हैं तो कानून का हवाला देकर कारवाई करते हैं और जब प्रभावशाली लोग पैसे कमाने नदी का रेत अवैध खनन कर बिना किसी सुकृति, रायल्टी के दिन रात चैन माउंटेन से खुदाई कर बेच रहे हैं तो किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं आखिर भेदभाव क्यों

Related Articles

Back to top button