बीएसपी के दस्ते ने अग्निशमन दिवस मनाया
भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन दस्ते ने आज अग्निशमन दिवस मनाया जिसमें सेल के सीईओ अनिर्बन दास गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे जहां उन्होंने अग्निशमन के वीर जवानों की सलामी ली औरउनकी हौसला हफजाई की इसके बाद सेल के सीईओ ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की तो वही परेड कमांडर द्वारा मुख्य अतिथि को रिपोर्ट किया गया मुख्य अतिथि ने परेड कानिरीक्षण किया और शहीद हुए अग्निवीरों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया तो वही विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों का प्रदर्शन करते हुए आग लगने पर किस तरह बचाव किया जाना चाहिए इसका भी प्रदर्शन किया गया.तेज आवाज की सायरन के साथ जब लाल रंग की फायर ब्रिगेड सड़को पर दौड़ती है तो लोग अनायास ही उस लाल रंग की वाहन को साइड देने लग जाते हैं और कोशिश होती है कि उस वाहन के सामने कोई ना आए क्योंकि आम जनता को भी यह पता है कि अगर अग्निशमन का वाहन तेज रफ्तार में जा रही है तो अत्यधिक इमरजेंसी होगी लाल रंग के वाहन में वे वीर जवान होते है जो आग की तपन को झेलते हुए जनता की रक्षा व सुरक्षा करते है जांबाज फायरमैन दल के लिए अग्निशमन दिवस महज कौशल प्रदर्शन का मंच नहीं है ये स्मृति दिवस है उन 66अग्निशमन कर्मचारियों की शहादत का जिन्होंने जनसेवा करते हुए सहर्ष मृत्यु का वरण किया 14 अप्रैल 1944 का एक धधकता दिन था जब विक्टोरिया डाक बंबई में सेना की विस्फोट सामग्री से भरा पानी का जहाज लपटों के आगोश में समा गया आग पर काबू पाने के लिए बंबई फायर सर्विस के एक सैकड़ा अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर भेजे गए अटूट साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए इन जांबाज अग्निशमन कर्मचारियों ने आग पर नियंत्रण तो पा लिया लेकिन इस कोशिश में 66 फायरमैन को अपनी जान की आहूति देनी पड़ी इसी याद में हर साल अग्नि शमन दिवस मनाया जाता है.