गैन्दाटोला में एनएसएस कैंप आयोजित
छुरिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोलापुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का ग्रामीण विकास के लिए यूवा थीम पर आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम गैन्दाटोला के माध्यमिक शाला परिसर में संस्था के प्राचार्य कमलेश्वर देवांगन के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अधिकारी रमेश मंडलोई के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शिविर का विधिवत शुभारंभ मनीष त्रिपाठी, गौरव अग्रवाल समाजसेवी, मिथिलेश दुबे(पूर्व अध्यक्ष-अपेक्स बैंक)एवं प्राचार्य कमलेश्वर देवांगन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। उद्घाटन सत्र के पश्चात् कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं सेवकों को शिविर संचालन हेतु सत्यम, शिवम्, सुंदरम, मधुरम, गंगा और गोदावरी नाम से छ समूह में विभाजित कर सभी दल के दल नायकों और उपदल नायकों की नियक्ति की और सभी स्वयं सेवकों को शिविर के नियम से अवगत कराया। प्रति दिन सत्र का शुभारंभ प्रभात फेरी एवं रैली से की जाती रही। जिसमें स्वयं सेवकों द्वारा साक्षरता, पर्यावरण, नशामुक्ति, मतदाता जागरूकता एवं प्लास्टिक मुक्त समाज से यूक्त गगनभेदी नारों से सम्पूर्ण गाँव में जाग्रति लाने का प्रयास किया। परियोजना कार्य अंतर्गत सम्पूर्ण गाँव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। शिविर थीम ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये।जल संवर्धन विशेषज्ञ शंकर मंडलोई ने जल संवर्धन, भूमिगत जल, वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम और शुद्ध पेयजल, हैंड वाश आदि के बारे में विस्तार से स्वयं सेवकों को जानकरी दी। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य और संगीत की महफिल के साथ अनेक मनोरंजक और शिक्षाप्रद नाटक प्रहसन जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, स्वच्छता, नशा मुक्त समाज, अन्धविश्वास आदि विषय की प्रस्तुति दी गई।शिविर समापन के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रतिनिधि डॉ. प्रकाश शर्मा, विशिष्ट अतिथि, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष भीखम देवांगन, उपसरपंच भूपेंद्र देवांगन, ज्ञान विश्वकर्मा, व अध्यक्षता प्राचार्य कमलेश्वर देवांगन ने किया।
अतिथियों के द्वारा ग्राम को शिविर स्थल चुनने पर रा. से. यो. परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया व स्वयं सेवकों की उज्जवल भविष्य की कामना की7कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेहरू लाल बंजारे और स्वयं सेवक मुकेश साहू ने किया7संस्था के प्राचार्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन व आभार व्यक्त किया गया।अंत में माँ भारती की वंदना के साथ शिविर का समापन हुआ, जिसमें शिविरार्थियों के साथ सम्पूर्ण गाँव झूम उठा।सम्पूर्ण शिविर संचालन के दौरान ग्राम पंचायत और सरपंच श्रीमती अलफिया हनीफ कुरैशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम में संस्था के व्याख्याता रामेश्वर नेताम, लक्ष्मीनारायण सिंह, उर्वशी साहू, योगिता मंडलोई, रीना यादव की विशेष उपस्थिति रही। शिविर के शिविरार्थी दल नायक आदित्य साहू, उपदल नायक हेमंत चतुर्वेदी सहित हेमंत साहू, लोकेश बोदेलकर, लोकेश कोठारी, शिवनारायण यादव, डेकनाथ सिन्हा, कुशाल कुमार, हिमांचल, कुशल साहू, पवनजीत सिंह, दीपक, शिवा, सूर्यकुमार, कमलेश चन्द्रवंशी, तोमेश्वर चन्द्रवंशी,अर्चना साहू , निशा साहू, भारती, कंचन, पायल राजपूत, पार्वती सिन्हा, मंजू साहू,आशिता,रीना साहू,पुष्पा साहू, सहित लगभग छप्पन स्वयं सेवकों की उपस्थिति शिविर में सात दिवस तक रही।