https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ब्राउन शुगर के साथ एक युवक पकड़ाया

भिलाई। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को सुपेला पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से 15 नग ब्राउन शुगद की पुड़िया जब्त की है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 1 लाख रुपए आंकी है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 (ख) एनडीपीएस एक्टके तहत कार्रवाई की है सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक राधिका नगर एकता पार्क के पास नव जवान युवकों को नशीली पदार्थ बिक्री कर रहा है पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर रेड मारा संदेही से पूछताछ रहे की तो अपना नाम आशीष दुबे (31वर्ष) निवासी राधिका नगर बताया आशीष दुबे के कब्जे से 15 नग ब्राउन शुगर पुड़िया, 1.510 ग्राम कीमती 1,00,000 रूपये जब्त किया गया सुपेला टीआई ने बताया कि आरोपी ब्राउन शुगर को आस- पास के नव युवको को नशे के लिए उपलब्ध कराता था। टीआई ने बताया कि आरोपी कुछ दिनों से ब्राउन शुगर बिक्री की जानकारी मिल रही थी, जिससे सुपेला पुलिस गोपनीय रूप से निगाह रखा जा रहा था। आज पुलिस को सफलता मिली इस कार्रवाई में उप निरी. लखेश गंगेश, आरक्षक मोह. जुनैद सिद्धीकी, विवेक सिंह, विकास तिवारी एवं अभय सिंह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button