राजिम कुंभ में मंच संचालन के लिए महेन्द्र पंत सम्मानित
राजिम । राजिम कुंभ कल्प में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट मंच संचालन उद्घोषक हेतु शासकीय प्राथमिक शाला धमनी के शिक्षक महेन्द्र पंत को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद एवं जिला मिशन समन्वय के.एस. नायक के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला राजिम के सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू थे।अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने की तथा वरिष्ठ भाजपा नेता बोधन साहू, आकाश सोनी,किशोर साहू,तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, श्याम चंद्राकर, मनोज केला विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। विधायक रोहित साहू ने राजिम कुंभ कल्प में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट मंच संचालन उद्घोषक हेतु शिक्षक महेन्द्र पंत को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। शिक्षक महेन्द्र पंत संस्कृति विगाग एवं जिला शिक्षा विभाग के निर्देशन में विगत 9 वर्षों से राजिम कुंभ में मंच संचालन का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में भी उद्घोषक का कार्य करते हैं.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि माता-पिता के साथ शिक्षक ही है जो कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है। शिक्षक समाज राष्ट्र निर्माण में सशक्त भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को निष्ठा पूर्वक कार्य करने की अपील किया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक टिकेंद्र यदु, प्राचार्य बिजली पूरन लाल साहू, सुभाष शर्मा, धर्मेंद्र ठाकुर, नरेश साहू, सुखेन साहू, संतोष साहू, किशोर निर्मलकर, भागचंद चतुर्वेदी, थानूराम निषाद, दिनेश्वर साहू रामनारायण मिश्रा, यशवंत साहू रेखू साहू एवं जिले के सभी विकासखंड के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।