https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

उत्सव कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना का हुआ सम्मान

कवर्धा । प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत पण्डरिया विधानसभा के अंतर्गत माठपुर से नागाडबरा, मुनमुना से कमराखोल, बकेला से मुरकी, चतरी से इमलीटोला, माहीडबरा से कौवानार, तेलियापानी लेदरा से अजवाईबाह, सेंदूरखार से सेजाडीह, अमनिया बांगर रोड राहीडांड से चाऊरडोंगरी, मेनरोड कामठी से बैगापारा, कांदावनी से बंसाटोला, मेनरोड से डफरापानी, रूखमीदादर से सांईटोला, तेलियापानी लेदरा से तिनगढ्ढा, अमनिया से अमलीटोला, बंदौरा से परेवाछापर जामुनपानी और अमनिया से बरटोला तक सड़क निर्माण कार्य हेतु लगभग 36 करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई थी । पंडरिया विधायक भावना बोहरा की सक्रियता के कारण पंडरिया विधानसभा में दूरस्थ आदिवासी अंचलों में सड़को की सौगात मिली जिससे पंडरिया विधानसभा में लोगो मे खुशी का माहौल है । यह विकास कार्य पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्रों को विकसित बनाने में मील का पत्थर साबित होगी । स्वीकृत सड़को के प्रारंभ उत्सव कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा दीदी को गुलदस्ता भेंटकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के सहायक अभियंता सोमकान्त साहू ने सम्मान किया । पंडरिया विधानसभा में सड़को का जाल बिछेगा और बच्चो , महिलाए सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल है की पंडरिया विधायक भावना बोहरा की सक्रियता के कारण विकास की सौगात मिली है ।

Related Articles

Back to top button