https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गुरूनानक के जन्मउत्सव से पहले प्रभातफेरी हुई शुरू

27 को प्रथम गुरू का मनाया जायेगा प्रकाश उत्सव
पत्थलगांव । सिक्खो के प्रथम गुरू गुरूनानक देव का प्रकाश पर्व मनाने के लिए सिक्ख समाज द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। आकर्षक तरीके से गुरूद्वारे को सजाया जा रहा है,27 नवंबर दिन सोमवार को सिक्खो के धर्म गुरू गुरूनानक देव का प्रकाश उत्सव सिक्ख समाज द्वारा बडे ही हर्षो उल्लास से मनाया जायेगा,इस बार प्रकाश उत्सव पर निकलने वाली शोभा यात्रा का आयोजन एक दिन पूर्व ही किया जा रहा है,गुरूसिंग सभा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह भाटिया(कुक्कु) ने बताया कि गुरूनानक देव के प्रकाश पर्व के रोज अनेक कार्यक्रम आयोजित होने के कारण शोभा यात्रा मे काफी विलंब हुआ करता था,जिसके कारण समाज के वरिष्ठो की सलाह पर इस बार प्रकाश पर्व से एक दिन पूर्व दोपहर पश्चात शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। उन्होने बताया कि प्रकाश पर्व से पूर्व सुबह के दौरान प्रभातफेरी निकाली जा रही है,21 नवंबर से प्रभातफेरी की शुरूवात हो चुकी है,जिसका विराम 25 नवंबर को किया जायेगा,उन्होने बताया कि प्रकाश पर्व से पूर्व गुरूद्वारे मे युवक युवती,बच्चे एवं महिला पुरूषो के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकुद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कराया जा रहा है,यह कार्यक्रम 20 नवंबर से शुरू किये गये है,जो प्रकाश पर्व के एक दिन पूर्व तक चलेते रहेंगे,जिसमे बैडमिंटन,क्रिकेट,कैरम,हौजी,निशाना लगाओ,म्युजिकल गेम एवं बौद्धिक विकास से संबंधित प्रतियोगितायें आयोजित करायी जा रही है। वही समाज के युवक युवती एवं बच्चो के लिए सिक्ख समाज का इतिहास से संबंधित भी प्रतियोगितायें रखी गयी है। उन्होने बताया कि प्रकाश पर्व को सफल बनाने मे गुरूसिंग सभा के पूर्व अध्यक्ष गुरूदयाल सिंह भाटिया,अमरजीत सिंह भाटिया(काक्के),मनजीत सिंह भाटिया,सिंदर सिंह भाटिया, सरनजीत सिंह भाटिया, परमजीत सिंह भाटिया, गुरूशरण सिंह भाटिया,सतविंदर सिंह भाटिया,सन्नी भाटिया,शैंकी मेहरा एवं अन्य समाज के लोग लगे हुये है।

Related Articles

Back to top button