https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्कॉलर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल सीबीएसई कक्षा दसवीं के नतीजे इस वर्ष भी शत-प्रतिशत

रायपुर। सत्र 2022-23 सी.बी.एस.ई. कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम दिनांक 12 मई 2023 को घोषित हुआ। सिविल लाईस स्थित स्कॉलर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल का परीक्षा परिणाम विगत चौदह वर्षों से शत प्रतिशत रहा है। छात्र छात्राओं की लगन व कड़ी मेहनत – ने एक बार फिर से स्कूल को गौरवान्वित किया है। जिसमें 73त्न छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में तथा 27त्न विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । अदीब उर रहमान 98.2त्न से प्रथम स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर जसप्रीत सिंह चावला 93.6त्न, तीसरी स्थान पर दिया जैन 90.6त्न, चौथे स्थान पर सौम्या शर्मा 90.2त्न, पाँचवे स्थान पर उत्कर्ष जायसवाल 88.8′ तथा छठवें स्थान एकलव्य खत्री 86.2′ प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। इस परीक्षा परिणाम में बच्चों की मेहनत व विद्यालय के संचालक माननीय श्रीमती फूलबाई जत्थानी एवं स्कूल समिति के निर्देशक श्री आर. के. तिवारी, प्राचार्या श्रीमती नीता अवस्थी, उप प्राचार्य श्री एफ. बी. गंगर, सुपरवाइजर श्रीमती शमसा लिरानी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों के मेहनत और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button