https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रावनसिगी के सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन सौप पुल न बनने पर आगामी चुनाव मे भाग ना लेने की घोषणा की

गरियाबंद। आज गरियाबंद में आयोजित जन चौपाल में लगभग ६५ ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया जिसके बाद जिलाधीश दिपक अग्रवाल ने समस्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए लोगों का अस्वास्थ्य किया की यथासंभव उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा
ग्राम पंचायत खरहरी के रावनसिंघी गांव के सैकड़ो लोगों ने आज जन चौपाल में उपस्थित होकर गांव के मुहाने पर स्थिति रपटा पर फूल न बनने को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में बहिष्कार करने की घोषणा की है ।साथ ही उन्होंने अपने ज्ञापन मे कहा है इससे पूर्व विधानसभा में भी पुल न बनने को लेकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी किंतु एसडीएम गरियाबंद में उन्हें समझाते हुए चुनाव के बाद पुल बन जाने का आश्वासन दिया था किंतु यह पुल बन नहीं पाया जिसे लेकर वे काफी परेशान है यहां पर अनेक दुघँटनाएं भी हो चुकी है जिससे लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधीश को ज्ञापन सौते हुए जल्द ही पुल बनाने की मांग की है।इस पर जिलाधीश ने उन्हें अस्वस्थ किया है कि वह प्रयास करेंगे कि जल्द पुल स्वीकृत हो जाए

ग्राम पचायँत खरहरी के रावनसिंगी गांव के सैकड़ो लोग आज गरियाबंद जिला कलेक्टर पहुंचकर जिलाधीश के जन चौपाल में एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि गांव के मुहाने पर एक रपटा है जिस पर वे लंबे समय से पुल बनाने की मांग कर रहे हैं किंतु पुल नहीं बन रहा है जिसके चलते आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बरसात मे लोगों को ५ किलोमीटर घूम करके गरियाबंद जाना आना पड़ता है जिसके चलते जहां मरीजों को गरियाबंद ले जाने में, बच्चों को पढ़ने के लिए गरियाबंद जाने में, जन समस्याओं को लेकर विभिन्न शासकीय कार्यालय में आने जाने व अन्य आवश्यक कायोँ के चलते गरियाबन्द आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इन स्थितियों को देखते हुए बीते १० सालों से वे पुल बनाने की मांग कर रहे हैं किंतु पुल नहीं बन पा रहा है इस विषय को लेकर उन्होंने पूर्व विधानसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर प्रदर्शन भी किया था इसके बाद गरियाबंद एसडीएम ने उन्हें बुलवाकर उनसे चचाँ कर उन्होंने अस्वस्थ किया था कि चुनाव के बाद जल्द से जल्द पुल बन जाएगा आप लोग निश्चिंत रहें । किंतु विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी अब तक पुल बनने के आसार कहीं नजर नहीं आ रहे हैं ।इन स्थितियों में मजबूरी में आज हम समस्त ग्रामवासी जन चौपाल में उपस्थित होकर आगामी लोकसभा चुनाव को बहिष्कार करने की मनसा बनाए हुए हैं अगर हमारा गांव के पहुंच मार्ग में पुल नहीं बनता है तो मजबूर होकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमें आगामी चुनाव बहिष्कार की घोषणा करना पड़ेगा ।ज्ञापन मे जिलाधीश से निवेदन किया है कि वेइस पर जल्द से जल्द पुल बनवा दें ताकि हम ग्राम वासियों को होने वाले परेशानियों से निवारण मिल सके और हम अपने मताधिकार का उपयोग भी समुचित ढंग से कर सके इस आवेदन के बाद वे आज जिलाधीश से मिले जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने उनकी सारी बातों को ध्यान से सुनने के बाद उन्होंने अस्वस्थ किया कि वे प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान हो जाए, किंतु चुनाव बहिष्कार कोई समस्या का समाधान नहीं है इस बात का आप लोग ध्यान रखें और ऐसी बातें बिल्कुल ना करें चुनाव आम जनों का अधिकार है इसका उपयोग बराबर करें और बढ़-चढ़कर करें नए मतदाताओं को भी इसमें शामिल करें इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त आवेदक को टी.एल. की बैठक में प्राथमिकता से रखें और एस्टीमेट बनाकर इसे मंजूरी हेतु तत्काल उच्च कार्यालय को भेजा जाए
ह्रठ्ठद्ग ड्डह्लह्लड्डष्द्धद्वद्गठ्ठह्ल • स्ष्ड्डठ्ठठ्ठद्गस्र ड्ढ4 त्रद्वड्डद्बद्य

Related Articles

Back to top button