https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सरस्वती शिशु मंदिर वार्षिक उत्सव मे शामिल हुई विधायक गोमती साय

पत्थलगांव । यहां के सरस्वती शिशु मंदिर वार्षिकोत्सव स्नेह सम्मेलन बडे ही हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे पत्थ्लागवं विधायक गोमती साय,विशिष्ट अतिथी के रूप मे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,डॉक्टर देवनारायण साहू प्रांतीय संगठन मंत्री सरस्वती शिशु संस्थान रायपुर एवं मुरारी लाल अग्रवाल अध्यक्ष शिशु मंदिर ,राजेंद्र अग्रवाल संस्थापक शिशु मंदिर के अलावा स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया इसके पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य संतोष पाड़ी द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक प्रयागराज अग्रवाल द्वारा भी विशिष्ट अतिथि का पुष्पाहार से स्वागत किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के अन्नु,चंदा एवं साथियों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया। वार्षिक उत्सव में सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे मुन्ने बच्चों, छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। जसप्रीत और साथी द्वारा उडिय़ा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति पेश की गई वहीं ”बेटी बचाओ ”बेटी पढ़ाओ ”का नाटक नेहा एवं साथियों द्वारा बड़े ही खूबसूरत ढंग से पेश कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया ।आज के कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।स्कूल के प्राचार्य संतोष पाड़ी ने कहा कि नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा मंच पर आकर अपनी कला का प्रदर्शन करना शिक्षा के साथ एक महत्वपूर्ण कड़ी है जहां से होकर बच्चे अपनी अंदर छिपी हुई कला को सभी के सामने पेश करने का हुनर सीखते हैं,आज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं ,पुरुष, बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।पूरे कार्यक्रम के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने व्यवस्था बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।।

Related Articles

Back to top button