https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

22 जनवरी के पूर्व सभी मंदिरों की साफ-सफाई हो जानी चाहिए:अग्रवाल

गरियाबंद । 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर गरियाबंद जिला के सभी विकास खन्ड़ में मानस मंडलियों के द्वारा रामचरितमानस गान प्रतियोगिता व अन्य सस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके लिए उन मानस मंडलियों को पुरस्कार स्वरूप राशि भी प्रदान किया जाएगा इसके लिए शासन राशि प्राप्त हो चुकी है वहीं दूसरी ओर देवभोग क्षेत्र से विशेष कर धान खरीदी केदोँ से जो उड़ीसा से धन आ रहे हैं उसे पर अंकुश लगाने हेतु जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने कड़ाई कडाई बरतते हुए 90 धान खरीदी केदो के लिए 90 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं जो लगातार समिति एवं सीमाओं पर चौकसी रखते हुए खरीदी केदो के धान के आवक व जावक पर नजर रखेंगे साथ ही उत्पादन समर्पण करने वाले किसानों के खाता पर भी नजर रखेंगे इस अवसर पर वे यह विशेष रूप से ध्यान रखेंगे कि उड़ीसा का धन किसी भी स्थिति में इन समितियों में ना पहुंच पाए विशेष कर देवभोग मैनपुर छूरा क्षेत्र में जो उड़ीसा सीमा से लगे हुए हैं उन क्षेत्रों में सघन जांच करने की बात जिलाधीश ने कही है आज जिलाधीश समय सीमा की बैठक में अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा इतने कढ़ाई के बाद भी अगर उड़ीसा का धन यहां पहुंच रहा है तो निश्चित रूप से या गंभीर बात है इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। किस जगह लापरवाही हो रही है और कौन लापरवाही कर रहा है इस पर कड़ाई से नजर रखी जानी चाहिए इसके लिए विशेष कर नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा रहे हैं ।साथ ही अनुभाग के एसडीएम को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह दो-दो धान खरीदी केदो पर सतत निगरानी बनाए रखें ताकि धान खरीदी केदो में अव्यवस्था ना हो और उड़ीसा का धान ना पहुंच पाये इस अवसर पर जिलाधीश में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी ब्लॉकों में विभिन्न गण मानस गान भक्तिमय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाए इसके लिए राज्य शासन से मानस मंडलियों के लिए राशि प्राप्त हो चुकी है उन राशि को वितरित किया जाएगा ।जिले में 390 मानस मंडलीय विद्यमान है मंदिरों की साफ सफाई एवं रंगा पुताई पर तत्काल ध्यान दिया जाए इस पर मंदिरों पर अधिक से अधिक साफ सफाई हो जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन सह भागी बने यह देखा जाए उन्होंने जनपद सीईओ एवं नगरी निकाय के सीईओ को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा इसकी समुचित व्यवस्था हो इस पर ध्यान रखें। सीमा से पहुंचने वाले धान पर कड़ाई बरतने का विशेष निर्देश दिया सभी किसानों का भौतिक सत्यापन कराया जाए कि कितना धान उन्होंने बोया था कितना पैदावार हुआ और कितना बचा गया साथ ही यह भी देखें मक्का व अन्य फसल भी कितनी लिया गया है खरीदी केदो में ताल पत्री की समुचित व्यवस्था हो नालियों की समुचित व्यवस्था हो धन को ऊपर रखने के लिए भूसा का पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button