गादीरास में दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने मनाया शिक्षा दिवस
सुकमा । गादीरास में दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीम्ड विश्वविद्यालय) आगरा ने शिक्षा के क्षेत्र में योगदान का 109 वां वर्ष सोमवार को मनाया गया। प्रतिवर्ष 1 जनवरी को इंस्टीट्यूट शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।गादीरास दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के द्वारा कराए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से आरम्भ किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, बस्तरीया नृत्य व विश्वविद्यालय गान की प्रस्तुती दी गई व छात्राओं द्वारा घर से लाए स्वदिष्ट व्यंजनों का मेला एवं दयालबाग के वस्त्रों से दयालबाग शिक्षण संस्था के गादीरास सुकमा के छात्राओं द्वारा निर्मित बच्चों के पोशाकों, रूमालों, तकिया कवर आदि के प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। वही प्रथम, द्वितीय व तृतीय बैच के छात्राओं के द्वारा प्रदर्शनी व मेला के रूप में अपने-अपने घर से स्वयं निमित स्वच्छ व स्वादिष्ट पकवान (पकौड़ा, बड़ा, इडली, गुलाब जामून, गुलगुले, गुजिया, आदि न्यूनतम कीमत के साथ प्रदर्शनी लगया गया था।उपस्थित लोगो ने खरीदारी की व घरेलू स्वदिष्ट व लजीज पकवानो का आनंद लिया। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने मेले में खाद्य सामानों व हस्त निर्मित झाडु, ताड़ के पत्तो के फूल की बिको के माध्यम से अपने परिवार के उत्थान के लिए पैसे भी अर्जित किए। इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस संस्था के द्वारा यहॉ के महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना मुख्य उद्देश्य है। इस कार्य में सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी, जिला प्रशासन सुकमा व पुलिस अधीक्षक सुकमा का भी उल्लेखनीय योगदान है। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण व उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सावित्री कुमारी, सहा. कमाण्डेन्ट राजीव कुमार, ओम प्रकाश विसनोई, दयालबाग शिक्षण संस्थान के शिक्षक विजेन्द्र कुमार, शिक्षीका श्रीमती भुपिन्दरजीत कौर व विजीटिंग शिक्षक सितारा पासवान सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।