https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मितानिन की सेवा माता सेवा के समान होती है:खेमिन साहू

उतई । ग्राम पंचायत भवन सेलुद में मितानिन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी मितानिनों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी सहायकाओं का भी सम्मान किया गया। सरपंच श्रीमति खेमिन साहू ने सभी बहनों का सम्मान करते हुए कहा कि मितानिन बहनों हमारी माता तुल्य है द्य जिस प्रकार से मां अपने बेटी, बहु, बच्चे के साथ साथ पूरे परिवार की देखभाल करती है द्य उसी प्रकार से हमारी मितानिन बहने चौबीसों घंटे पूरी ईमानदारी और निष्ठा सेवाभाव से काम करते रहती है ।
मितानिनों के सेवाभाव को ही पंचायत के द्वारा सम्मान समारोह के रूप में मनाती है द्य ऐसे ही काम आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता और सहायिका बहनों के द्वारा भी गाँव मे शिक्षा और स्वास्थ्य का अलख जगाने का काम करते है द्य सभी बहनों के कार्य को मैं नमन करती हूं द्य उक्त अवसर पर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों को भेंट प्रदान कर सम्मान किया गया द्य जिसमे श्रीमति मिथिला वर्मा, मितानिन श्रीमति सुनीता वर्मा, सुनीता कुर्रे, सुधा देशमुख, चित्रेखा साहू, दुकालहीन जांगड़े, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति प्रेमलता बंजारे, सुरेखा ठाकुर, सरस्वती साहू, पूर्णिमा बंछोर , गायत्री बंछोर, कुंजना जांगड़े, सहायिका श्रीमति यामिनी जांगड़े, अंजली जोशी, रश्मी ठाकुर, सुभद्रा मारकंडे, मालती चक्रधारी, गौरी ठाकुर का सम्मान किया गया द्य साथ ही श्रीमति खेमिन साहू सरपंच , पंचायत सचिव राहुल साहू, सुश्री रेणुका कुर्रे रोजगार सहायक, विकास बारले, सरस्वती ठाकुर उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button