https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युवा मोर्चा ने की बुलडोजर से पुष्पवर्षा अल्पसंख्यक मोर्चा ने श्रीफल से तौला

छुरा । राजिम विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर विधानसभा के क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने शनिवार को नवनिर्वाचित विधायक छुरा नगर पहुँचे इस दौरान उनके साथ महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सासंद चुन्नीलाल साहू, भी साथ पहुँचे छुरा बस स्टैंड के पास भाजपा कार्यकर्ताओ ने विधायक के प्रथम नगर आगमन पर आतिशबाजी के साथ जबरदस्त स्वागत किया जिसके बाद विधायक रोहित साहू कार्यकर्ताओं के साथ लोगों का अभिवादन करते हुए पैदल बजरंग चौक पहुँचे जहाँ बजरंग चौक पर विधायक और सासंद ने बजरंग मंदिर मे पूजा अर्चना किया जिसके बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा विधायक रोहित साहू को श्रीफल से तौला गया जिसके बाद विजय रैली सदर बाजार होते हुए नगर के शीतला मंदिर दर्शन करते हुये स्वर्ण जयंती चौक पहुंचे जहाँ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधायक रोहित साहू को बुलडोजर मे चढ़ा कर पुष्प वर्षा के साथ विधायक का स्वागत किया युवा मोर्चा के स्वागत के बाद विजय रैली नगर पंचायत के बाहर कार्यक्रम स्थल पहुंचा जहाँ महिला मोर्चा द्वारा विधायक का पुष्प माला पहनाकर आरती उतारकर स्वागत किया गया।
इस दौरान नगरवासियो व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू ने कहा कि राजिम विधानसभा कि जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ताओं के साथ राजिम विधानसभा क्षेत्र कि जनता को जाता है जिसने एक गरीब किसान को अपना अमूल्य वोट देकर राजिम विधानसभा मे कमल खिलाया मै वादा करता हूँ कि आपके रोहित साहू राजिम विधानसभा क्षेत्र कि जनता के कदम से कदम मिलाकर चलेगा आपके हर सुख दुख मे आपके साथ रहूंगा, आस सभी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर विश्वास करते हुए प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाया और मै वादा करता हूँ कि शीर्ष नेताओं के मार्गदर्शन मे छत्तीसगढ़ नई विकास गढ़ेगा हमारी सरकार बनते ही 5 साल से बंद पड़े प्रधानमंत्री आवास का फिर से शुरू कर दिया है अब प्रदेश के 18 लाख लोगो का आवास बनाने का कार्य शुरू कर दिया है घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के किसानों को पिछला बोनस बकाया देने का वादा पर कार्य शुरू हो चूका है तो भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा किया है उसे जरूर पूरा करेगा।
इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा के सासंद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास पर विश्वास करती है पूरा देश आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे विकास कर रहा है मोदी जी कि गारंटी है और उनकी गारंटी पर छत्तीसगढ़ कि जनता ने मुहर लगाकर छत्तीसगढ़ के विकास पर मुहर लगा दिया है अब छत्तीसगढ़ डबल इंजन के सरकार के साथ पूरा प्रदेश विकास करेगा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल के कार्यकाल मे प्रदेश मे गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, अवैध कारोबर को बढ़ावा दिया लेकिन अब फिर से भाजपा इन अनैतिक कार्यो पर लगाम लगाकर प्रदेश मे शांति व्यवस्था कायम करेगी, इस अवसर पर खोमन चंद्राकर, रिंकू सचदेवा, लेखु धुर्वा, केसरी ध्रुव, अजमेर खान, कादर खान, खेमलाल यादव, राजू साहू, महेन्द्र सिन्हा, सफर सचदेव, रमेश सिन्हा, रितुराज शाह, रुद्रदेव वर्मा, राकेश शर्मा, अघारु राम, पंकज निर्मलकर, मनजीत, गैदराम मानसिंग निषाद, शेख आलम, अजय दीक्षित, मीना चन्द्राकर, भारती सोनी, चित्रलेखा ध्रुव, बसंती कंवर, तोकेश्वरी मांझी, नारायण सिन्हा, तुलाराम साहू, विजय देवांगन, रामलाल कुलदीप, कुनाल कोठारी, लोकेश चन्द्राकर, वेदराम नन्दे इमरान मेमन, अशोक माधवानी, राम लाल कुलदीप, के आर सिन्हा, चुन्नी सोनी, गुलाब दीवान, पुष्पा लता, शंकर सेन भोले शंकर जायसवाल, कान्हा कोठरी, बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button