https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बारिश के बाद नेशनल हाईवे-130 में भरा पानी

राजिम/पांडुका । चक्रवात तूफान से मौसम खराब होने की वजह से बारिश भी हुई और बारिश में पांडुका चारों धाम स्थित नेशनल हाईवे 130 का मुख्य मार्ग फिर तालाब में परिवर्तित हो गया है घुटने तक भरे इस मुख्य मार्ग में राजधानी रायपुर से लेकर देवभोग उड़ीसा तक जाने वाली एकमात्र सड़क है साथ ही इस मार्ग से रोज स्कूली बच्चों सहित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र और जिला अस्पताल मरीजों का आना जाना है तथा हजारों लोग स्थित सैकड़ो गाड़ी 24 घंटा आवाजाही करती है ऐसे में निर्माण कंपनी द्वारा दोनों तरफ नाली का निर्माण तो कर दिया है पर यहां से पानी निकासी का कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से फिर सड़क के बीचो-बीच चारों धाम के पास पानी जाम हो गया जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को घुटने भर पानी से साइकिल मोटरसाइकिल या चार पहिया वाहन से गुजरना पड़ रहा है निर्माण कंपनी कोई ध्यान नहीं देती वहीं ग्राम पंचायत सुस्त है जो जनहित के मुद्दे पर कभी ध्यान नहीं देते जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है समय रहते इसमें अगर मुरूम या फिर कंक्रीट नहीं किया गया था कीचड़ से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहेगी जिसमें कई लोग की जान जान भी जा सकती है। हैरानी की बात यह है कि इस मार्ग से जिले के कलेक्टर साहब सहित जिले के आला अधिकारी रोजाना-जाना करते हैं पर दूरभाग्य ही कहा जाय कि इस व्यस्त रोड पर आज तक किसी जिम्मेदार ने ध्यान दिया पिछले वर्षा ऋतु से यह रोड ऐसे ही स्थिति में है जो हाल ही में गिरे पानी से बद से बत्तर हो गया है।

Related Articles

Back to top button