https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नगर में दिनभर जगह-जगह रामचरित मानस व हनुमान चालीसा पाठ होता रहा

गरियाबंद । 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गरियाबंद भी पूरी तरह राममय नजर आ रहा था गरियाबंद के गली-गली मोहल्ले और चौक चौराहों पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होते रहे लोगों ने श्रद्धा से भाग लिया प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को नगरवासियों ने यादगार बना दिया में ऐसा लग रहा था मानो गरियाबन्द मे ही भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो राहा हो ।विशेष रूप से सिविल लाइन स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करने वालों की लंबी कतारे नजराई तो वहीं विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड पड़ी हो प्रात: से ही विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों ने मिलकर के प्रभात फेरी निकाली जो गरियाबंद के लगभग 40 मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर भगवान राम के के प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बना दिया। इस अवसर पर एक चाय बेचने वाली छोटी सी व्यवसायी महिला भगवती बाई ने भी अपना अमूल्य योगदान देते हुए गरियाबंद वासियो के लिए अपने आप को यादगार बना लिया उक्त महिला ने आज सभी चाय पीने वालों को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाते हुए मुफ्त में चाय पिलाई जिसकी नगर में व्यापक चर्चा है। इस अवसर पर जहां दोपहर को विशेष रूप से मर्यादा पुस्तक पुरुषोत्तम राम चौक पर लोगों ने हवन पूजन और आरती की वहीं इस अवसर पर दोपहर लगभग 3:00 बजे के बीच विधायक रोहित साहू भी पहुंचे और मानस गान सम्मेलन में भाग लिया आज गरियाबंद के विभिन्न गली मोहल्ले में मानस गान सम्मेलन लगातार होता रहा लोग के जय जयकार के नारे लगते रहे संध्या के समय धर्म प्रेमियों ने तिरंगा चौक में भगवान श्री राम की आरती कर हनुमान चालीसा का पाठ किया इस दौरान में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे श्री राम के जयकारे से नगर गूंज उठा आकर्षक रोशनी के बीच आतिशबाजी भी की गई हर तरफ माहौल भक्ति मय हो चुका था आरती के बाद भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है इस दौरान आकर्षक रोशनियों से गरियाबंद जगमगा रहा है तिरंगा चौक को काफी सुंदर सजाया गया है धर्म प्रेमियों ने आज के दिन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी तिरंगा चौक में शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कई आयोजन हुए।

Related Articles

Back to top button