https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सायकल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश

सुकमा । कलेक्टर श्री हरिस एस. सहित स्कूली बच्चों ने सायकल रैली निकालकर आमजनों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। आज जिले में सुबह से ही लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बीच यह रैली आईएमएसटी स्कूल(गादीरास चौक) से प्रारंभ होकर बस स्टैड होते हुए मलकानगिरी चौक, पुराना कलेक्ट्रेट भवन, फॉरेस्ट कॉलोनी रोड होते हुए मिनी स्टेडियम सुकमा में समापन हुआ।
रैली में हायर सेकंडरी स्कूल सुकमा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावरास, डीएव्ही स्कूल सुकमा, आईएमएसटी स्कूल सुकमा, मदर टेरेसा सुकमा, पोटा केबिन सुकमा, हाई स्कूल मुरर्तोंडा, पोटा केबिन मूरतोंडा, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सुकमा, आरएमएसए बालिका हॉस्टल सुकमा एवं अन्य स्कूलों के विद्यार्थी शामिल थे। रैली का मुख्य उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को जागरूक करने के साथ ही अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी देना था। इस दौरान सायकल और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारों की गूंज के साथ छात्र-छात्राओं अधिकारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आम नागरिकों मतदाता जागरूकता का संदेश देकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में भावी मतदाताओं को ईपिक कार्ड भी प्रदान किया गया।कलेक्टर ने विद्यार्थियों को संबोधित करने हुए कहा कि आप सब देश के भावी मतदाता है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़ाये और अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी जरूर दें। साथ ही स्कूली बच्चों को बताया कि लोकतंत्र के निर्माण में मतदान का बहुत महत्व है। मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण कर रहे सभी युवा, अन्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडऩे, हटाने, संधोधन के लिए मतदान केंद्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन 12 से 13 अगस्त, 19 से 20 अगस्त को किया जाएगा। जिसमें मतदाता अपने निकटतम पंजीयन केंद्र में नाम, फोटो, पता परिवर्तन करा सकते है।  रैली के सफल आयोजन में भारत स्काउट व गाइड के स्काउटर एवं गाइडर एवं पीटीआई का सहयोग रहा।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री डीएन कश्यप, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवेश पैकरा, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, डिप्टी कलेक्टर श्री दुलीचंद बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय मोडिय़म, समाज कल्याण उपसंचालक श्री संजय पाण्डेय, आदिवासी सहायक आयुक्त श्री गणेश सोरी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button