https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अवैध रूप से सागौन लकड़ी के फर्नीचर बनाने पर वनविभाग की संयुक्त कार्रवाई

बीजापुर । बीजापुर जिले के मद्बेड वन परिक्षेत्र मे अवैध रूप सागौन लकडी के फर्नीचर बनाये जाने की सूचना पर वनविभाग की संयुक्त टीम ने आज नेशनल हाईवे सडक से महज 25 मीटर की दूरी पर छापेमारी करते हुए सागौन के फर्नीचर बरामद किया है इस कार्यवाही मे मद्बेड परिक्षेत्र एंव इंद्रावती टाईगर रिजर्व की संयुक्त टीम शामिल रही बताया जा रहा है कि लगभग 19 घनमीटर सागौन के फर्नीचर जप्त हुई है यहां बतादे अवैध रूप से आरा मशीन के जरिए ये काम किया जा रहा था आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button