मुख्य नगरपालिका अधिकारी की निष्क्रियता के चलते नगर में गदंगी का साम्राज्य
सिमगा । नगर पंचायत क्षेत्र सिमगा के प्राय: सभी वार्डो में जगह जगह कूढ़े करकट एवं गंदगी का साम्राज्य है नगर की नालियां गंदगी से बजबजा रही है साफ सफाई के अभाव में नालियों का गंदा पानी सड़कों में बह रहा है । चारो और फैली गदंगी से मच्छर का प्रकोप फैल रहा है । नगर के वार्ड 15 में नगर पंचायत अध्यक्ष रहते हैं उनके घर के समीप की नाली का गंदा बदबू दार पानी सड़क बहता है वहीं पास भैरवनंद विघामंदिर स्कूल संचालित होता है । जंहा छोटे छोटे बच्चे उस गंदे पानी में चलकर स्कूल पहुंचते है।
नगर पंचायत द्वारा नालियों में फिनाइल एवं ब्लीचिंग पाउडर का कभी भी छिड़काव करते नहीं देखा गया है । वहीं प्रतिमाह सफाई सामग्री खरीदी के नाम पर फर्जी बिल पास कराने की चर्चा हो रही है । सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । यह भी जानकारी मिली है कि सफाई कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के बावजूद भी लेनदेन कर फर्जी बीलिंग किया जा रहा है । खरीदी गई सफाई सामग्री का भौतिक सत्यापन आवश्यक है जिसका भौतिक सत्यापन नहीं किया जाता उक्त कार्य में संबंधित आडिटर की भी मिलीभगत की चर्चा है । नगर पंचायत सिमगा में स्वच्छ भारत का नारा खोखला साबित हो रहा है । चारो ओर फैले गंदगी व बदबू से नागरिक परेशान है । इस बाबत् नागरिकों ने जिलाधीश से हस्तक्षेप की मांग किया है।