छत्तीसगढ़

नूतन वर्मा ने दसवीं में छत्तीसगढ़ राज्य में टाप 10 में 9 वें स्थान पर

उतई । दीपशिखा विद्यालय डूमरडीह, उतइमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड छत्तीसगढ़ कक्षा दसवीं का परिणाम जारी हुआ। जिसमें दुर्ग जिला व पाटन ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद हिन्दी स्कूल पाहंदा (अ) के कु नुतन वर्मा ने 97.83त्नअंक के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में नावें स्थान पर टांप कर जिला, ब्लाक, गाँव व स्कूल का नाम रोशन किया है। नुतन वर्मा ने अपने माता पिता के सपनों को साकार किया नुतन वर्मा पुर्व सरपंच व किराना व्यवसायी भारती पवन वर्मा की पुत्री हैं।
कु नूतन वर्मा की इस उपलब्धि पर आज जनपद पंचायत पाटन के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने नूतन वर्मा के घर जाकर बधाई दी है साथ मे उत्तर मंडल के पूर्व अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टीकाराम साहू व सेवा सहकारी समिति झीट के अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशिक, प्रबंधन समिति के सदस्य भारत लाल साहू, चेतन लाल देवांगन, सासंद प्रतिनिधि डां कुलेश्वर निमर्लकर, प्राथमिक शाला सासंद प्रतिनिधि डां विश्वकर्मा पाल पुर्व माध्यमिक शाला सासंद प्रतिनिधि होरीलाल यादव, बिसरूराम कुर्रें , कृष्ण साहू, मेघनाथ साहू उत्तम साहू व अन्य सदस्य ने इसके पीछे सस्था प्रमुख प्राचर्य जे पी पांड़े, शिक्षक व शिक्षका, माता पिता की महती भुमिका के लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं व नूतन की उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button