मसीही समाज ने मणिपुर में हो रहे हिंसा के विरोध में कवर्धा में निकाली शांति रैली
कवर्धा । मणिपुर एवं सीमावर्ती क्षेत्र में 3 मई से हो रहे लगातार हिंसा मारकाट बलात्कार की स्तिथि बनी हुईं हैं मणिपुर में लगभग 200 से 300 लोगो की जान जा चुकी हैं कई गिरजाघरों व्यवसायिक स्थानों आदि को जलाया जा चुका है 50 हजार से ज्यादा लोग अन्य स्थानों मे शरणार्थी के रुप मे जीने को मजबूर है ।
इन सब घटनाओं के बाद भी मणिपुर शासन प्रशासन में निरंकुश बन संवेदनशीलता की कमी है लंबे समय तक शासन द्वारा कड़ी कार्यवाही नही किया जाना बहुत दुखद है । अत: संयुक्त मसीह समाज ने मणिपुर में शांति स्थापित करने और प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग प्रधान मंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया जिसमे संयुक्त मसीह समाज के अध्यक्ष फादर जॉन टी उपाध्यक्ष जॉस थॉमस अल्प संख्यक कल्याण समिति के सदस्य एवं संयुक्त मसीह समाज के सचिव विनिश जॉय कोषाध्यक्ष रतन सोना विल्सन पाल मनीष जॉय राकेश नाथ पास्टर प्रभास लाल .आर एन. बंजारे रोहित नाग कोमल संदीप संतोष फादर विनोद रौसारियो आदि मसीही विश्वासियों द्वारा सैकड़ों की संख्या मे रैली निकाल कर ज्ञापन दिया गया ।