https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संतोषी व राज ने पॉवरलिफ़्िटंग में देश का नाम रोशन किया

भिलाई। सुश्री संतोषी माँझी (शहीद राजीव पांडेय एवं शहीद गुंडाधुर खेल आवार्डी) एवं श्री राज वासनिक (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) ने न्यूजीलैंड में दिनांक 27 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2022 आँकलैंड, (न्यूजीलैंड) में चल रही कॉमनवेल्थ अंतरराष्ट्रीय पॉवरलिफ़्िटंग प्रतियोगिता में दोनो खिलाड़ियों ने रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य एवं भारत देश का नाम रोशन किया है । इस प्रतियोगिता में श्री कृष्णा साहू भारतीय टीम के प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनिधित्व किया । उल्लेखनीय है कि खिलाड़ी के रूप में सुश्री संतोषी माँझी की यह तीसरी व श्री राज वसनिक की यह पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जबकि श्री कृष्णा साहू की खिलाड़ी, प्रशिक्षक व निर्णायक के रूप में यह 30 वी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसने इन्होंने भाग लेकर भारत देश का नाम रोशन किया है । इन पॉवर लिफ़्टरो को पदक जीतने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने बधाई एवं आशीर्वाद संदेश भेजा है । सुश्री संतोषी माँझी, श्री राज वासनिक एवं श्री कृष्णा साहू को इस कॉमनवेल्थ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड में प्राप्त उपलब्धियों के लिए माननीय श्री ताम्रध्वज साहू (ग्रहमंत्री), सुश्री सरोज पांडेय (सांसद), श्री विजय बघेल(सांसद), श्री प्रेम प्रकाश पांडेय (पूर्व विधायक), श्श्री ब्रिजमोहन अग्रवाल (पूर्व विधायक) श्री देवेंद्र यादव (विधायक) श्री नीरज पाल (महापौर, भिलाई) छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्िटंग संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों तथा छत्तीसगढ़ शासन के खेल विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, भारतीय रेल, एवं छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिक, विभाग (दुर्ग मंडल) के सम्बंधित विभागीय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने हार्दिक बधाई व सुभकामनाएँ संदेश भेजी है ।

Related Articles

Back to top button