सीआरपीएफ 111 वीं बटालियन पुलिस लाइन कारली में किया गया पौधरोपण
गीदम । हरित भारत स्वच्छ भारत की अवधारणा को मूर्त रूप देते हुए 111 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कारली जिला दंतेवाड़ा कमांडेंट नीरज यादव के सानिध्य में वाहिनी के राजपत्रित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा वाहिनी कैंपस में वृक्षारोपण कर हरित भारत बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर भिन्न-भिन्न प्रकार के 300 से ज्यादा फलदार एवं औषधीय पौधे लगाए गए । पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर वाहिनी कमांडेंट तथा अन्य अधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित बल कार्मिकों तथा उनके परिवार जनों को प्रकृति के बारे में बताया गया तथा भारत सरकार के हरित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त करने मैं अपनी भूमिका निभा कर जवाबदार नागरिक होने का परिचय देने का आग्रह किया गया।