https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में कल्याणकारी योजनाओं का बखान

भिलाई । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चलाई जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कोटनी, मोहलई, मालुद, बैलोदी एवं नगपुरा में घर-घर संपर्क करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।इस अवसर पर जितेन्द्र साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से गांव गरीबों के हित के लिए कई सरकारी योजनाओं का संचालन किया हुआ है। इन योजनाओं का फायदा आप सभी को लेना चाहिए। आगे कहा कि आम चुनावों में भाजपा के लोगों ने झूठे आश्वासन दिए जो कि आज तक पूरे नहीं हुए है। भाजपा के शासन में 400 का रसोई गैस सिलेंडर अब एक हजार से ज्यादा हो गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं साथ ही खाद्य सामग्री में महंगाई में वृद्धि। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव, केश शिल्पी बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सेन, कृष्णा देवांगन, रिवेंद्र यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, ग्राम कोटनी सरपंच मनोज साहू, राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष पोषण साहू, वीरेंद्र निषाद, कोषाध्यक्ष व जिला महामंत्री मछुआ कांग्रेस काशी नरेश चौबे, सचिव एसत्नू निषाद, उपाध्यक्ष भीष्म साहू , चोवाराम यादव, सह सचिव सोहन चक्रधारी, तुलु साहू, पूनम यादव, डोमन निषाद, रुपलाल निषाद, मनोज साहू, खिलेश्वर निषाद, तोमन यादव, कामेश निषाद, पुकेश निषाद, डीके ठाकुर, वीणा यादव, लक्ष्मी चक्रधारी, भारती निषाद, मीनाक्षी यादव, गांव के वरिष्ठ धनीराम निषाद, राम सिंह निषाद, राजेंद्र ठाकुर, पन्ना निषाद सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button