बचेली पालिका चुनाव में भाजपा की जीत : अध्यक्ष बने राजू जायसवाल

बचेली । नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजु जयसवाल ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 525 वोटों के बड़े अंतर से विजय प्राप्त किया है।
इस प्रचंड जीत के बाद नगरवासियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला और जीत का जश्न मनाया।
विजयी होने के बाद राजु जयसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह जीत लौहनगरी बचेली की जनता और भाजपा की साझा जीत है। उन्होंने कहा कि नगरवासियों के आशीर्वाद और समर्थन के कारण ही यह भारी जीत संभव हो पाई है। जयसवाल ने आश्वासन दिया कि अध्यक्ष बनने के बाद अब वे बचेली के सभी नागरिकों के साथ बिना किसी भेदभाव के काम करेंगे।नगर पालिका परिषद बचेली में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी और अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा । बचेली मंडल अध्यक्ष अमलेन्दु चक्रवर्ती ने कहा कि नगरवासियों सहित प्रदेश से लेकर जिले तक में सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यप्त किया एवं कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया