https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय कर्मचारियों के आंदोलन को टीचर्स एसोसिएशन का समर्थन

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेशमेंट कर्मचारी महासंघ के बैनर तले विगत तीन दिनों से जांरीनगरीय निकाय के कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करने आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दंतेवाड़ा के पदाधिकारियों ने दुर्गा पंडाल दंतेवाड़ा में उपस्थिति दे समर्थन किया जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला,जिला सचिव नोहर साहू ने बताया की नगरीय निकायों कर अंतर्गत पूरे प्रदेश में प्लेसमेंट के रूप 25000 के आसपास कर्मचारी कार्यरत है जिनका बीते तीन दिनों से आंदोलन जारी है महासंघ द्वारा 03 प्रमुख मांग जिसमे समस्त नगरीय निकायों से ठेका प्रथा को समाप्त कर,प्लेशमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों मे समायोजन किया जाए दूसरा नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेशमेंट कर्मचारियों को नियमित किया जाए तथा नियमितीकरण तक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान किया जाए तीसरा नगरीय निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेशमेंट कर्मी को सेवा से पृथक न किया जाए प्रमुख जिसे लेकर आज टीचर्स एसोसिएशन द्वारा समर्थन दिया गया क्योकि हम भी एक समय इस विभाग का हिस्सा थे व हमारे सहयोगी थे आज उनके आंदोलन से नगरीय क्षेत्र में उनके अंतर्गत के सारे काम सफाई पेयजल आपूर्ति में समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है हम प्रदेश के संवेदनशील सरकार से मांग करते है कि इनके हितों व भविष्य को देखते हुए निर्णय ले व इनकी जायज मांगो को पूरा करे इस अवसर पर संगठन की और से प्रांतीय पदाधिकारी कमल रावत,सूर्यकान्त सिन्हा,जिला पदाधिकारी जी. आर. नाग,पोरस बिंझेकर, चिरस लकड़ा,ब्लॉक अध्यक्ष खोंमेंद्र देवांगन, अमित देवनाथ,राजकुमार जैन व अन्य साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button