https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

लाखों युवाओं की प्रेरणास्रोत है डीएसपी ललिता मेहर

भाटापारा, 14 जनवरी। रायगढ़ जिले की गुडु गाँव की बेटी ललिता मेहर का नाम आज कौन नहीं जानता है, डीएसपी के साथ साथ ललिता मेहर, एक समाज सेविका के रुप मे भी सदैव तत्पर रहती है, ड्यूटी से समय मिलने के बाद आर्थिक कमजोर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देती है, साथ ही कॉपी किताब भी नि:शुल्क वितरण की थी, कभी वृक्षारोपण, यातायात के नियम, शराब मुक्ति अभियान, नारी शक्ति को बढ़ावा देना, आदिवासी क्षेत्र मे मानव तस्करी से मुकाबला, बच्चों के हेल्प लिए सदैव तत्पर रहती है, ऐसे कार्यक्रम से समाज मे अच्छी जागरूकता मिलती है, आज सैकड़ो समाजिक, गवर्नमेंट संस्थान से सम्मानित है, इनके यूटूब मे ज्ञान का भंडार है, अपने यू ट्यूब फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से कॉम्पिटिशन एग्जाम की सम्पूर्ण जानकारी देते रहती है, जिससे छात्र गण जुड़े रहते है डीएसपी ललिता मेहर के साथ, आज ललिता मेहर बिलासपुर, बस्तर, रायपुर लगभग छत्तीसगढ़ मे सैकड़ो अवरनेस, करियर गाइडेनस, मोटिवेशनल स्पीच सेमिनार दे चुकी है, यही बात है की आज राजधानी मे होने वाले तरह तरह के कार्यक्रम मे सबसे पहले डीएसपी ललिता मेहर को बुलाया जाता है, इनका समझाने का तरीका इतना सरल शब्दो मे होता है की किसी भी को तुरंत समझ आ जाता है, यही बात है की आज इनके फेसबुक मे एक लाख उनष्ठ हज़ार से ज़्यदा फोल्लोवेर्स है, इंस्टाग्राम मे एक लाख इक्यासी हज़ार से ज़्यदा फोल्लोवेर्स है, यूट्यूब मे इक्कीस हज़ार से ज़्यदा फोल्लोवेर्स है इसके साथ ट्विटर मे भी एक्टिव रहती है। उपर्युक्त जानकारी भाटापारा के वरिष्ठ बीमा अभिकर्ता और छत्तीसगढिय़ा कलाकार अमित कुमार ने देते हुए कहाँ की डीएसपी मैम के ऊपर एक महीना के अथक रिसर्च करने के बाद यह सम्पूर्ण जानकारी आपके पास प्रदर्शित की जा रही है।

Related Articles

Back to top button