धौराभांठा के सरपंच ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की

उतई । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के पाटन प्रवास के दौरान ग्राम धौराभांठा के युवा सरपंच विनय चंद्राकर ने सौजन्य मुलाकात कर उनका आत्मीय स्वागत कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। धौराभांठा के नवनिर्वाचित सरपंच विनय चंद्राकर ने बजट 2025-26 को विकसित छत्तीसगढ़ का बजट कहते हुए उप मुख्यमंत्री के माध्यम से भाजपा सरकार का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान धौराभांठा के नवनिर्वाचित सरपंच विनय चंद्राकर को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नवीन दायित्व के लिए बधाई भी दी। सरपंच चंद्राकर ने उप मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषक उन्नति योजना एवं महतारी वंदन योजना से गांव में जो खुशियां बिखर रही हैं उनकी जानकारी भी दी साथ कहा कि हमने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी सभी ग्रामीणों को दे रहे हैं। भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना हम सभी जनप्रतिनिधियों का प्रथम दायित्व हैं। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में निरंतर हम सब हर व्यक्ति व गांव का विकास कर रहे हैं।