https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मशीन इंस्टालेशन के दौरान हुए हादसे में मजदूर की मौत

सुरखी के चना फिल्टर मिल में हादसा, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

भाटापारा। 24 फरवरी को सुरखी मे राज पंजवानी के चना फिल्टर मिल में नई मशीनों के इंस्टालेशन के दौरान भारी और वजनी चीज गिरने से वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई।
मृतक मजदूर ग्राम सुरखी का निवासी रवि ध्रुव बताया गया है मृतक को नाबालिग बताया जा रहा था किन्तु दस्तावेजों के आधार पर उसे 18 साल से उपर बालिग बताया जा रहा है आगे जांच के उपरांत ही इसकी पुष्टि होगी पुलिस के अनुसार मृतक रवि का मिल मे काम का पहला दिन था और उसके साथ यह हादसा हो गया।
घटना की जानकारी ग्रामीणजनों व परिजनों को मिलने के बाद सभी आक्रोशित मिल के पास पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे। घटना के बाद मौके पर पहुंची ग्रामीण थाना पुलिस ने दोनो पक्षो से चर्चा कर मुवावजे के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया ग्रामीण थाना टी.आई. लखेश केंवट ने बताया मिल मे हुई दुर्घटना की जांच हल पहलू पर की जा रही है केंवट ने बताया राज पंजवानी के चना फिल्टर मिल मे नई मशीनो का इंस्टालेशन (स्थापित, लगाये जाने) का काम कराया जा रहा था मशीनो को स्थापित करने के दौरान जिन चीजों का ध्यान रखा जाना था उसे रखा गया की नही इसकी जांच की जा रही कि मशीनों को लगाये जाने के दौरान वहां काम कर लोग प्रशिक्षित थे या नही इसके लिए मिल सेफ्टी आफिसर को सिलसिलेवार जानकारी दी गई है उनके द्वारा जांच द्वारा जांच किये जाने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा टी.आई.लखेश केंवट ने बताया घटना के संबंध मे मिल मालिक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया मिल के मशीनो का इंस्टालेशन ठेके पर करवा रहा है।फिलहाल मामले की सघन पडताल की जा रही है उसके पश्चात ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button