छत्तीसगढ़
जुलूस निकालकर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया

उतई । ग्राम महका कला में नवनिर्वाचित सरपंच जितेंद्र कुमार वर्मा और सभी 10 वार्ड के नवनिर्वाचित पंचगणो श्रीमती ओम कुमारी ठाकुर , प्रभाकर वर्मा , रमाकांत बघेल , सरस्वती , श्रीमती गिरिजा , श्रीमती कांति ठाकुर, श्रीमती पदमा ठाकुर , चेतन मांडवी , शकुंत लता चक्रधारी, श्रीमती राधा ठाकुर के साथ विजय जुलूस निकालकर सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।