https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत घुरसेना से सावित्री साहू सरपंच निर्वाचित

भाटापारा। नवागढ ब्लाक के ग्राम पंचायत घुरसेना से सावित्री गौतम साहू पंचायत चुनाव मे लगातार दूसरी बार सरपंच निर्वाचित हुई ,सावित्री लगभग 374 मतो से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया ज्ञात हो कि प्रदेश के कद्दावर मंत्री दयालदास बघेल के निकटतम व कट्टर सर्मथक माने जाते हैं वहीं ग्राम पंचायत घुरसेना नवागढ जनपद के अंतर्गत तीसरे नम्बर के ग्राम पंचायत मे गिनती जनसंख्या की दृष्टिकोण से आता है टेमरी, मुरता के बाद घुरसेना बडी आबादी वाला गांव है निर्वाचन कज परिणाम के बाद नवनिर्वाचित सरपंच सावित्री गौतम साहू ने सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी जीत को सभी ग्रामवासियों की जीत बताया वहीं मंत्री दयालदास बघेल के कुशल नेतृत्व व उनके मार्ग दर्शन मे ग्राम पंचायत का चहमुखी विकास किया जायेगा ,उनके चुनाव संचालन व प्रचार प्रसार मे पूर्व सरपंच ढेलसिंग साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button