छुरा नगर पंचायत में भाजपा की जीत, लुकेश्वरी निषाद बनी अध्यक्ष

छुरा, 15 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती सम्पन्न हुई है. गरियाबंद के छुरा नगर पंचायत में भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। भाजपा ने 6 सीटों और कांग्रेस 9 सीट लाई है। भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी लुकेश्वरी निषाद 2214 कांग्रेस से महेश्वरी शाह 1981 को प्राप्त हुई जिसमें भाजपा ने 233 मतों विजायी हुई। वहीं वॉर्ड नंबर 1 से हरीश यादव वॉर्ड नंबर 02 बलराज पटेल वॉर्ड नंबर 03 से राम जी दीवान वॉर्ड नंबर 04 से चित्ररेखा ध्रुव वॉर्ड नंबर 05 से सांतनु देवांगन वॉर्ड नंबर 06 से देवसिंह नेताम वॉर्ड नंबर 07 से श्री मति संगीता दीक्षित वॉर्ड नंबर 08 यामीन खान वॉर्ड नंबर 09 श्री रजनी लहरे वॉर्ड नंबर 10 पंचराम टंडन वॉर्ड नंबर 11 से समीम खान वॉर्ड नंबर 12 से श्री मति दीप्ति यादव वॉर्ड नंबर 13 से भोलेशंकर जयसवाल वॉर्ड 14 श्री मति गरिमा ध्रुव वॉर्ड नंबर 15 से सलीम मेमन ने विजयी हुई है।