https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कोण्डासांवली सीआरपीएफ कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले के धूर नक्सल क्षेत्र अरनुपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कोंडासांवली गांव में स्थापित जी/231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा 11 फरवरी को कोंडासांवली कैंप मुख्यालय में ही सिविक एक्शन प्रोग्राम अर्थात नागरिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 231 वीं वाहिनी के कमाण्डेंट सुनील भंवर के निर्देशानुसार जी/डी धनंजय कुमार झा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आसपास गांव डोरापारा, बुद्धिपारा तथा ध्रुवापारा के सैकडों ग्रामीणों को कैंप में बुलाया गया। नागरिक मिलन कार्यक्रम में शामिल होने उत्साह के साथ ग्रामीण व गांव के स्कूली बच्चों भी सीआरपीएफ कैंप बिना डरे पहुंचे थे। वाहिनी के जवानों एव अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने साथ बैठाया और उनके साथ ही भोजन भी किया। उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं बच्चों को भोजन करवाया गया। बच्चों को बिस्किट, चॉकलेट, फ्रूटी आदि भी पिलाई गई। उक्त अवसर पर वाहिनी के सीओ सुनील भंवर ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों को सुरक्षा बलों से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button