https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक से मिले पटवारी संघ के सदस्य, मांगों से कराया अवगत

महासमुंद । सोमवार को राजस्व पटवारी संघ के सदस्य महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से मुलाकात करने पहुंचे। पटवारियों ने अपनी मांगों से विधायक को अवगत कराया। साथ ही उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन दिया, जिसपर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने उनके साथ चर्चा कर मांगों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और उनकी मांगों को शासन स्तर पर रखने का आश्वासन दिया।
पटवारी संघ ने सौंपे ज्ञापन में 32 सूत्रीय मांगों का उल्लेख किया है। सबसे प्रमुख मांगों के संबंध में पटवारियों ने बताया कि राजस्व संबंधी ऑनलाइन काम करने के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर आदि की सुविधा दी जाए, सामान्य संशोधन पटवारी के आईडी से होना चाहिए, खसरा संशोधन का अधिकार पटवारियों के आईडी में होना, सहायक प्रोग्रामर की नियुक्ति जिले में होना, आरआई में भर्ती सिर्फ प्रमोशन से होना चाहिए। इसके साथ ही भुइयां सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्याओं को दूर करने सहित 32 सूत्रीय मांगों को रखा।

Related Articles

Back to top button