गरीब नि:शक्त बच्चों को प्रधान पाठक ने दिये कापी पेन बस्ता बेग
उतई । ग्राम पांगरी -1जुलाई 2024को शिक्षा का नया सत्र प्रारंभ होते ही शाला के बच्चों को पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में किसी भी तरह से गरीबी के कारण कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इन बातों को ध्यान में रखकर संस्था प्रमुख प्रधान पाठक श्री युवराज सिंह साहू ने अपने स्वयं के वेतन से पढ़ाई लिखाई से संबंधित सामग्री कापी,पेन, बस्ता बेग आदि खरीद कर गरीब नि: सशक्त बच्चों को बांटे।ताकि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण पहलूओं पर गरीबी को कोई कारण मानते हुए रिस्क लेने पर मजबूर होकर पालक द्वारा किसी भी प्रकार से समझौता न करें। बच्चों को पढ़ाई लिखाई के उपयोगी सामग्री उपलब्ध नहीं होने से उनके सर्वांगीण विकास शिक्षा गुणवत्ता में गहरा असर हो सकता है ऐसा अवसर भविष्य में कभी न आए। पालक द्वारा शिक्षकों के ऐसे कार्यों की सराहना की गई।उक्त अवसर पर संस्था प्रमुख प्रधान पाठक श्री युवराज सिंह साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अवधेश यादव जी, उपाध्यक्ष श्री चुरामणी नागेश जी शिक्षक घनश्याम साहू, शिक्षिका -सुप्रिया चंद्राकर दिनेश यादव सावित्रीबाई मोर्य कुलेश्वरी निषाद पालक शाला के बच्चे उपस्थित रहे।