अब सुपेबेडा में ही किडनी पीडितों का डायलिसिस होगा: जायसवाल
गरियाबंद । जिले के सुपेबेड़ा गांव जो की किडनी गांव के नाम पर जाना जाता है अब तक 100 से अधिक मौत होचुकी हैके बाद 18 सालों में जहां कांग्रेस भाजपा फिर कांग्रेस और पुणे भाजपा की सरकार आने के बाद एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल यहां पहुंचे हैं जो की सुपेबेड़ा पहुंचने के पूर्व गरियाबंद में.स्थापित सुपेबेड़ा डायलिसिस सेंटर पहूंच कर स्थितियों का आकलन किया । देवभोग से 10 किलोमीटर दूर सुपेबेड़ा गांव पहुंचने पर पहुंचने पर यहां पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में स्थितियों का जायजा लिया साथ वह किडनी पीडि़त के घर में पहुंचकर उनसे हाल-चाल जाना और इस बीमारी को लेकर उनसे व्यापक चर्चा की जिसमें पिडीत ने बतलाया कि पानी के खराबी के कारण यह बीमारी हो रही है और इसके लिए उन्हें स्वच्छ पानी की मांग पूर्व सरकारों से भी की थी किंतु अब तक तेल नदी का पानी उनके गांव नहीं पहुंच पाया है जिसके चलते यह बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है तेल नदी से पानी जल्द से जल्द उनके गांव में पहुंचे तो उन्हें राहत मिलेगीअब तक इस.बिमारी से सुपेबेड़ा में 100 से अधिक किडनी पीडि़तों की मौत हो चुकी है ।इन 15 सालों में प्रदेश का यह गांव पूरे प्रदेश में किडनी पीडि़त गांव के नाम से विख्यात है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ग्रामीणों को अस्वस्थ किया कि वह यथासंभव इस बीमारी की समस्या को हल करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं गांव में ही पीडि़तों का इलाज डायलिसिस के माध्यम से होगा और अगर कुछ ज्यादा पीडि़त होंगे तो उन्हें देवभोग भेजा जाएगा और अधिक बीमार होने पर गरियाबंद या एम्स अस्पताल रायपुर में भेजा जाएगा वहीं उन्होंने इस अवसर पर यह भी घोषणा की किडनी से अधिक प्रभावित लोगों को रायपुर एम्स में भेजा जाएगा साथ ही दो डॉक्टर नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ किडनी विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजी की पदस्थापना की है गरियाबंद में प्रतिदो सप्ताह में 2 दिन 2 दिन देवभोग में और 2 दिन सुबह बेड़ा में भेजा जाएगा जो लगातार इन गांव का भ्रमण कर लोगों को राहत दिया जाए यह भी प्रयास किया जा रहा है कि यह बीमारी क्यों हो रही है इसके कारण का अनुसंधान किया जाएगा और उन करण को दूर किया जाएगा चाहे वह कारण जो भी हो इसके लिए विशेषज्ञों की टीम लगातार इन गांव में पहुंचती रहेगी तिन मोबाइल एम्बुलेंस गरियाबंद को दिया गया है 2 नेफ्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञ एवं पांच डॉक्टर की पदस्थापना, जारी कर रहे है अगले बजट सत्र में गरियाबंद के लिए 200 बेड अस्पताल की घोषणा करने की बात कही उन्होंने कहा एक्सपायरी मेडिकल किट की शिकायत पर तिन आईएएस की टीम कर रही है मामले की जांच