https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बिजली स्कूल में समर कैंप का शुभारंभ

राजिम । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में समर कैंप का आयोजन सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक किया जा रहा है इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य पूरनलाल साहू ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व श्रीफल फोड़कर किया गया. तत्पश्चात समर कैंप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस समर कैम्प में बच्चे योग, व्यायाम,क्राफ्ट, ड्राइंग,पेंटिंग, करसु रायटिंग,गीत,निबंध, आकृति निर्माण आदि सीख रहे हैँ.समर कैंप ग्रीष्मकालीन शिविर विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए किया गया एक रचनात्मक कार्यक्रम है.जिसमें छात्र खेल खेल में अपनी पसंदीदा गतिविधियों को आसानी से सीख पाते हैं.समर कैम्प छात्र छात्राओं में सृजनात्मक रचनात्मक एवं बौद्धिक कला को विकसित करने का एक माध्यम है. उन्होंने आगे योग शिक्षा के बारे में कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है. जीवन में निरोग रहने के लिए योग सशक्त माध्यम है.अत: योग हमें जीवन जीने की कला सिखाती है.व्यायाम शिक्षक नकुल राम साहू ने अनुलोम विलोम,प्राणायाम,भ्रामरी प्राणायाम, वृक्षासन, ताड़ासन आदि के बारे में बताते हुए कहा कि नियमित रूप से योग करने से शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है.योग मन और विचार को नियंत्रित रखते हुए रक्त परिसंचरण और मांसपेशियों के विश्राम में मदद करता है. कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को ग्रीष्म कालीन फल आम वितरण किया गया.इस अवसर पर शाला के प्राचार्य पूरनलाल साहू व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, नरेंद्र कुमार वर्मा, शिक्षक मोहनलाल साहू, कृपाराम बघेल, व्यायाम शिक्षक नकुल राम साहू,क्लर्क दुष्यंत कुमार साहू, तोमन राम साहू भृत्य आकाश सूर्यवंशी एवं मिडिल स्कूल बिजली के छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button