https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धान खरीदी केंद्र कुरना में किसानों से अधिक धान लिया जा रहा

कांकेर । नरहरपुर तहसील के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित समिति कुरना में धान खरीदी केंद्र कुरना में प्रति बोरी अधिक धान तौलाई की जा रही है। इससे किसानों को नुकसान हो रहा है । एक बोरी में 40 किलो 600 ग्राम धान तौला जाना है। इसमें बारदाने का वजन भी शामिल है। लेकिन धान खरीदी केंद्र में 41 किलो 800 ग्राम धान खरीदा जा रहा है जिससे किसानों से सुखती के नाम से एक 1 किलो अधिक धान लिया जा रहा है जिससे किसानों को प्रति 40 किलो की बोरी में 25 का नुकसान हो रहा है इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि जांच टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button