https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पालनार में सिविक एक्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों को उपयोगी सामान बांटा गया

बीजापुर । मावा पुलिस केतुल के तहत् ग्राम पालनार में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजन में पालनार ग्राम पंचायत के समस्त आश्रित ग्राम के लगभग 250-300ग्रामीणों ने हिस्सा लिया । ग्रामीणों को आवश्यक जरूरी सामग्री, युवाओं को खेल सामग्री एवं बच्चों पेन एवं कापी का वितरण विभाग द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में आये समस्त ग्रामीणों के लिये सामुहिक भोज के तहत् भोजन की व्यवस्था की गई ।केरिपु 222 बटालियन की मेडिकल यूनिट के द्वारा ग्रामीणों के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सिविक कार्यक्रम में आये ग्रामीणों ने उपचार कराया एवं स्वास्थ्य लाभ लिये । कार्यक्रम के दौरान छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया । फ्लैक्स के माध्यम से हिन्दी एवं गोंडी में समर्पण नीति का प्रचार प्रसार किया गया । मावा पुलिस केतुल कार्यक्रम के माध्यम से समाज के भटके युवाओं से इस मंच के माध्यम से अपील की गई हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े, माओवादियों के विचार धाराओं एवं हिंसा को त्याग कर आत्मसमर्पण करें एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन यापन करें । कार्यक्रम में आये ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके लाभ से अवगत कराया गया । कार्यक्रम में अति0 पुलिस अधीक्षक, ऑप्स बीजापुर श्री वैभव बैंकर, कंमाडेन्ट 222 ड्ढठ्ठ केरिपु श्री विनोद मोहरिल, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी श्री विनीत साहू , उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री सुदीप सरकार एवं केरिपु व जिला बल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button