स्कूल परिसर में शराबखोरी की थाने में हुई शिकायत
चारामा । नगर में पुलिस थाने के पास ही स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकों ने स्कूल परिसर में शराबखोरी किये जाने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में कहा गया है कि थाना के समीप स्थित शासकीय स्कूल में प्राथमिक, माध्यमिक एवं अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं संचालित होती है जहां आये दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा रात में शाला परिसर में शराबखोरी करते हुए शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसी घटनाओं की शिकायतें पूर्व में भी की जा चुकी है परन्तु ठोक कार्यवाही नही होने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसलें बुलंद है और वे बेखौफ होकर शाला परिसर में रात होते ही अवैध रूप से प्रवेश कर शराबखोरी एवं तोडफोड़ करते रहते है। उल्लेखनीय है कि आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा के द्वितीय चरण के लिए मतदान होना है और इसी स्कूल में मतदान केन्द्र भी बनाया गया है। इसलिए मतदान दिवस से पूर्व ही स्कूल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है जिससे मतदान कर्मी निर्भीक होकर मतदान के कार्य को सम्पन्न करा सके।