रात्रि में गुड़ फैक्ट्री में घुसकर चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफतार
कवर्धा । जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा नशे के रोकथाम तथा सभी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल अनुविभागीय अधिकारी संजय तिवारी के मार्गदर्शन में कवर्धा कोतवाली एवम् पोड़ी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी वीरू सारथी पिता राम प्रसाद सारथी निवासी नवीन बाजार कवर्धा एवं दो नाबालिक बालको को गिरफतार किया गया है । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनेश गौतम पिता भल्ला गौतम ग्राम खड़ौदा कला चौकी पोड़ी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपने साथियों के साथ देवी लक्ष्मी गुड़ उद्योग ग्राम खरोदा कला में मजदूरी का काम करता है दिनांक 11/4/2024 को रात्रि खाना खाकर फैक्ट्री अंदर अपने कमरे में सोए हुए थे सुबह उठकर देखें उनका फोन नहीं था की रिपोर्ट पर चौकी पौड़ी में अपराध क्रमांक 87/24 धारा 457,380 ,भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से फैक्ट्री अंदर घुसते हुए दिखाई दिए जिनका फुटेज लेकर पहचान कराया गया उक्त ष्ष्ह्ल1 फुटेज के आधार पर आरोपी वीरू सारथी पिता राम प्रसाद सारथी निवासी कवर्धा एवं दो अन्य नाबालिक बालक निवासी कवर्धा के होना पहचान होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कवर्धा कोतवाली एवं पोड़ी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पताशाजी कर उक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी गए 02 नग एंड्राइड मोबाइल फोन कीमती 17000एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक ष्टत्र 09 छ्वरु 2212 ॥स्न स्रद्गद्यह्व&द्ग कीमती 60000 रुपए जुमला कीमती 77000 रुपए को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।