https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धनोरा दरबार में जली आस्था की ज्योति

उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में जगमगा उठी 166 ज्योति चैत्र नवरात्रि पर्व मे भक्तों द्वारा मनोकामन ज्योति प्रज्वलित किया गया है दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी पंडित विनय शर्मा के द्वारा विधी विधान के साथ पुजा पाठ करके फिर ज्योति कलश स्थापना करके दीप प्रज्ज्वलित किया गया हर साल इस दरबार में दुर दुर से एवं हर जिले के भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ति हेतु ज्योति प्रज्वलित किया गया है एवं हर रोज रात्रि 7 बजे से 10 तक माता सेवा गुलाब साहू एवं हेमंत तेली के मंडली द्वारा हर रोज पुरे नौ दिन तक दरबार में भक्तों का सुबह से शाम तक रेलम रेला लगा रहेगा इस बार दरबार में अमेरिकी विदेश नागपुर महाराष्ट्र बैंगलोर उतर प्रदेश राजनांदगांव बालोद बेमेतरा रायपुर धमतरी दुर्ग के भक्तों द्वारा बड़ी संख्या में मनोकामनाएं पूर्ण हेतू ज्योति जलाया गया है इस ज्योति प्रज्वलित पुजा पाठ में दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी राजू यादव गुलाब साहू मनोज पटेल योगेश साहू मनसुखा साहू गज्जू रायपुरिया बबलू साहू चीन्टू साहू भोलू साहू रुपलाल टेलर विनोद साहू गोलू साहू पंडित विनय शर्मा श्रीमती बबीता साहू ललीता यादव देवश्री सुनीता साहू कौशिल्या सेन लक्ष्मी साहू कु पुजा साहू कु वेदू साहू कु सुरुचि छोटी कु नेहा साहू हितेश पटेल हेमंत साहू वार्ड पंच आदि उपस्थित रहे यह जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू जी ने दी ।

Related Articles

Back to top button