सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 के वार्षिक समारोह में विजेता पुरस्कृत
भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 के सभागार में 7 दिसम्बर को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह पुरस्कार वितरण समारोह भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 की प्राचार्य श्रीमती रूबी बर्मन रॉय के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य महाप्रबंधक जितेन्द्र यादव सपकाले, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, उप महाप्रबंधक (शिक्षा), राजेंद्र प्रसाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 की प्राचार्य श्रीमती सुमिता सरकार सहित पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ व्याख्याता गण, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं पालकगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं रंगोली, सलाद एवं पुष्प सज्जा आदि का अवलोकन किया गया। कार्यपालक निदेशक पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में शैक्षणिक क्रियाकलापों के साथ-साथ गैर शैक्षिक क्रियाकलापों में भी अग्रणी रहने के लिए स्कूल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि छात्रों को सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए अपने जीवन में अनुशासन को महत्व देना चाहिए। विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में योग शिक्षा को भी अपनाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के पालकों से आग्रह किया कि छात्रों को देश का श्रेष्ठ नागरिक बनाने का प्रयास करें। इसके पश्चात् विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रूबी बर्मन रॉय ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए इस सत्र की शालेय वार्षिक उपलब्धियों का विवरण दिया। पालक शिक्षक समिति के उपाध्यक्ष मो. अफसर अली खान द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अन्तर्शालेय तथा शालेय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। स्टैंड बॉल प्रतियोगिता में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये डी सुयश को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 छात्रों एवं राज्य स्तर पर 16 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 12वीं तथा 10वीं की छात्रा क्रमश: नम्रता मोहे (94 प्रतिशत) एवं अनुराग मेश्राम (91 प्रतिशत) को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सत्र 2023-24 शाला के 5 शिक्षकों लक्ष्मी नारायण, श्रीमती नीना सहगल, श्रीमती अल्वा बैद्य, गोवर्धन साहू एवं स्वरांजलि मिश्रा को विशेष सहयोग के लिये डीआईसी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। पालक शिक्षक समिति के समस्त सदस्यों को वर्षभर सक्रिय योगदान एवं सहयोग के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती नमिता देशपांडे एवं डॉ शीतल चन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। शाला की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनीता अशोक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।