https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रोमांचित कर देने वाले क्रिकेट में सेलेस्टी सुपर किंग्स का कब्जा

पत्थलगांव । अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित आई.पी.एल की तर्ज पर क्रिकेट प्रतियोगिता का जलवा दिन गुरूवार को देखते ही बन रहा था,इस प्रतियोगिता को देखने मानो पूरा अग्रवाल समाज अग्रसेन भवन पहुंचा हुआ था। छोटे बच्चे से लेकर युवक एवं बडे पुरूशो ने भी इस प्रतियोगिता मे भाग लिया।दिन गुरूवार से पूर्व प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाडियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी करायी गयी थी,जिसमे 50 हजार से लेकर 3 लाख रूपये तक खिलाडीयों की बोली लगी थी। एक टीम कैप्टन द्वारा पांच लाख खर्चकर टीम के लिए 6 खिलाडी खरीदे गये थे। दिन गुरूवार को सुबह से ही क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो चुका था। 14 टीमो के बीच 7 राउंड प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी,जिसमे सेलेस्टी सुपर किंग्स एवं वीरो के वीर ने फायनल मे अपनी जगह बनायी थी,इस पूरी प्रतियोगिता मे मजेदार बात यह रही की छोटे कद काठी के बच्चो का खेल काफी सराहनीय था। सेलेस्टी सुपर किंग्स के युवको ने वीरो के वीर को मातर्् 1 रन से हरा तो दिया परंतु दर्शकों की वाहवाही वीरो के वीर ने ही लूटी। दर्शकों ने इस टीम के बालको के खेल की काफी प्रशंसा की। दर्शकों का मानना था कि छोटे बच्चों ने अपने खेल का प्रदर्र्शन भलीभांति करते हुये अपने से कही बड़ी उम्र के युवको के दांत खट्टे कर दिये।।

Related Articles

Back to top button