https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दंतेवाडा जिले में 108 एम्बुलेंस के चालक ने कंपनी पर लगाया मानसिक प्रताडऩा का आरोप

गीदम । दन्तेवाड़ा जिले के गीदम में जय अम्बे इमरजेंसी सेवा 108 एम्बुलेंस के एक कर्मी ने अपनी ही एम्बुलेंस कंपनी पर मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया है , पूरा मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा बताया जा रहा है । मिली जानकारी अनुसार 108 एम्बुलेंस जब सोमवार को एक केश में बारसुर गई थी तभी वापस आने के दौरान घोटपाल में सड़क पर एक मवेशी वाहन से टकरा गया । इस घटना से किसी प्रकार की जनहानि तो नही हुई लेकिन एम्बुलेंस वाहन के बाए तरफ लाइट का कांच , बम्बर व अन्य क्षतिग्रस्त हो गया जिसके मरम्मत के लिए रिकवरी करने एम्बुलेंस चालक पर दबाव बनाया जा रहा है। एम्बुलेंस चालक फनेश्वर कटिंगल ने मीडिया को जानकारी देते बताया की बारसुर से केश लाने के दौरान एम्बुलेंस की स्पीड लगभग 50 किमी प्रतिघंटा ही थी जीपीएस में भी इसकी जांच की जा सकती है। इसके साथ ही चालक किसी प्रकार का नशा भी नही करता है , दो मवेशी आपस मे लड़ रहे थे जिनमे एक मवेशी साइड में टकरा गया जिससे बाए तरफ वाहन का लाइट कांच व बम्बर क्षतिग्रस्त हुआ है । वही चालक ने एम्बुलेंस में कई खराबी होने का भी खुलासा किया है । स्टेरिंग पूरी तरह से ठीक नही है न ही लाइट , इसी तरह कई और खराबी एम्बुलेंस वाहन में बनी हुई है जिसकी मरम्मत ठीक तरह से नही हुई है। सड़क दुर्घटना के बाद रिकवरी के लिए दबाव बनाया जा रहा है , रायपुर हेड आफिस बुलाया जा रहा है , इससे पूर्व में भी अन्य कर्मी को हेड आफिस बुलाकर दबाव बनाया जा चुका है । ऐसे में चालक ने कंपन्नी पर मानसिक प्रताडऩा का भी आरोप लगाया है।
किसी प्रकार की मानसिक प्रताडऩा व रिकवरी के लिए कंपन्नी द्वारा दबाव नही दिया जा रहा है । केश लाने के दौरान एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी ।
यह सूचना जब कंपन्नी के हेड आफिस तक पहुँची तब उक्त पायलेट को काउंसिलिंग के लिए हेड आफिस रायपुर बुलाया गया है। इसकी सूचना पायलेट को भी दी गई है और काउंसलिंग अटेंट करने कहा गया है। किसी प्रकार का रिकवरी करने का कोई दबाव नही दिया गया है।
– गीतेश कुमार
डिस्ट्रिक मैनेजर
जय अम्बे
इमरजेंसी
सर्विस प्राइवेट लिमिटेड

Related Articles

Back to top button