बीजापुर के नवीन सुरक्षा कैम्पों में सुरक्षा बल ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने किया ध्वजारोहण
बीजापुर । 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला बीजापुर के अंदरूनी सुरक्षा कैम्पों में ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिलकर मनाया राष्ट्रीय पर्व । आजादी के इस अमृत महोत्सव में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों ने एक साथ मंच साझा कर राष्ट्रीय कार्यक्रम मेरा देश, मेरी माटी कार्यक्रम मे हिस्सा लिया और अमर शहीद जवानों को स्मरण किया ।
मिष्ठान वितरण एवं सहभोज :- सभी थाना- कैम्पों में ग्रामीणों के साथ सुरक्षा बलों ने सहभोज किया । विशेषकर नवीन कैम्पों में सिलगेर, चिन्नागेलुर, तिमेनार, एटेपाल, हिरोली में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों को बून्दी एवं अन्य मिष्ठानों का वितरण किया गया ।
तिरंगा यात्रा:- नम्बी-उसूर, चिन्नागेलुर क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव पर सुरक्षा बलों के साथ ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया । सुरक्षा कैम्प सिलगेर, चिन्नागेलुर, पुसनार, हिरोली में हर घर तिरंगा अभियान के तहत् ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को तिरंगा भेंट कर देश की एकता एवं अखण्डता के लिये एकजुट होकर राष्ट्रीय पर्व मनाने की अपील की गई ।
डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स :- डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स में चयनित सभी सहायक आरक्षकों को इस अवसर पर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई ।